झांसी: सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी जन प्रतिनिधि और जिले के विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के बारे में सरकार के लक्ष्यों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. जिले के सभी विधायकों ने पेयजल संकट का मसला उठाते हुए जल संस्थान और जल निगम की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए.
इसे भी पढ़ें :- झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन
बराठा बेसिन पेयजल योजना में लगा धांधली का आरोप -
बैठक में गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई रोके जाने को लेकर नाराजगी जताई. नगर विधायक रवि शर्मा ने बराठा बेसिन पेयजल योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए जल संस्थान और जल निगम के अफसरों पर नाराजगी जाहिर की. मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने अपने क्षेत्र में पेयजल संकट पर नाराजगी जताई और समस्या हल कराने की मांग उठाई. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव सहित नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे.
शासन से जिले के अफसरों को योजनाओं को लेकर मिले लक्ष्यों पर भी चर्चा हुई. जनता से आने वाली समस्याओं को अफसरों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता थी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई. जनपद में 600 करोड़ की अमृत योजना के तहत 150 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च हो चुकी है. कई जगहों पर पेयजल नहीं पहुंच पाने को लेकर भी चर्चा हुई और उन्हें दूर करने पर रणनीति तैयार हुई.
- अनुराग शर्मा, सांसद, झांसी