झांसीः जिले में निकाय चुनाव में रोचक मुकाबला भी सामने आ रहा है. ऐसा ही एक मुकाबला झांसी के एक वार्ड में सामने आया है. यहां एक ही परिवार की दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरीं हैं. इनमें एक देवरानी है तो दूसरी जेठानी. जेठानी जहां निर्दलीय मैदान में उतरीं हैं तो वहीं देवरानी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
झांसी के वार्ड 52 की मुकरयाना सीट पर देवरानी व जेठानी आमने-सामने हैं. यहां अफाक मकरानी की पत्नी अफरोज मकरानी (39) ने जेठानी रानी खान (42) के खिलाफ मैदान में उतरी हैं. देवरानी अफरोज जहां इंटर पास गृहिणी हैं तो वहीं जेठानी रानी खान आठवीं पास गृहिणी हैं.
दरअसल, अफरोज मकरानी 2012 से 2017 तक इसी वार्ड से बसपा के सिंबल पर चुनाव जीतकर पार्षद बन चुकीं हैं. इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं. उनका कहना है कि वार्ड की सबसे बड़ी समस्या पानी की है. इस समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि वह जेठानी का विरोध नहीं करेंगी. वह सिर्फ अपने लिए वोट मांगेंगी.
वहीं, जेठानी रानी खान का कहना है कि जिसमें गुण होगा वह जनता का आशीर्वाद पाएगा. चुनाव में अपने लिए वोट मांगेंगी. फैसला जनता करेगी. फिर हंसते हुए बोलीं कि बाहर चुनाव में एक दूसरे का विरोध करेंगी लेकिन घर में एक साथ मिलकर काम में हाथ बटाएंगी. बता दें कि वार्ड 52 में कुल 7,200 मतदाता हैं. इनमे 6,500 मुस्लिम मतदाता है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां बीजेपी के टिकट पर रुबीना खान मैदान में उतरीं हैं. वहीं, देवरानी अफरोज कांग्रेस के टिकट पर और जेठानी रानी खान निर्दलीय मैदान में उतरीं हैं. इन तीनों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है.