झांसीः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुंदेलखंड का दौरा किया. शनिवार को अधिवक्ता चैंबर और ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. उपमुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के नव निर्मित चैंबर का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि भाई अपने भाई और पति अपनी पत्नी पर विश्वास नहीं करता, लेकिन अधिवक्ता पर विश्वास करके कोरे कागज पर हस्ताक्षर करके चला जाता है. डिप्टी सीएम ने कानून का पालन करते हुए असहायों को ज्यादा से ज्यादा न्याय दिलाने का बात कही. वहीं, नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में पार्टी के लोग जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड के झांसी को बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. सरकारों की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. झांसी का विकास हर स्थिति में होगा. उन्होंने झांसी के विकास को लेकर बिंदुवार समीक्षा की बात भी कही. कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. वहीं, इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को बाहरी दवा न लिखने की नसीहत दी. ऐसा करने पर डिप्टी सीएम सख्त लहजे में कार्रवाई की चेतावनी भी देते नजर आए.
उपमुख्यमंत्री सिद्धेश्वर मंदिर स्थित गार्डन भी पहुंचे. यहां उन्होंने मतदाता सम्मेलन और पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. विकास भवन में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद वह मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीतांबरा के दर्शन के लिए रवाना हो गए.
बता दें कि देर रात दतिया से लौटने के बाद डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया. वह रात करीब 11ः30 बजे तक निरीक्षण पर रहे. जिला अस्पताल में उन्होंने कहा कि बाद में फिर कभी भी व्यवस्थाओं को देखने के लिए औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है. इसके लिए सभी लोग तैयार रहें. कमियां मिलने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.
हालांकि इस दौरान डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि यहां आंख के मरीजों का बड़ी संख्या में निशुल्क ऑपरेशन हुए हैं. इसके लिए नेत्र विभाग की तारीफ की जानी चाहिए. अन्य मरीजों की भी यहां अच्छी सेवा हो रही है. हमारे पास जो भी उपकेंद्र हैं. वहां हमने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि झांसी सहित पूरे बुंदेलखंड को उच्च चिकित्सा व्यवस्था देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबध है.
ये भी पढ़ेंः निकाय चुनाव को लेकर काशी में कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति, अजय राय ने भाजपा को घेरा