झांसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने यहां टहरौली में श्री सिद्धेश्वर आश्रम पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. डिप्टी सीएम ने इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का अंतर समझ में आता था. यूपी वाला बुन्देलखण्ड और मध्य प्रदेश वाला बुन्देलखण्ड. लेकिन मैं दावे से कह सकता हूं कि आज जब आप सीमा पार कर रहे होंगे तो उत्तर प्रदेश की सीमा की सड़कें ज्यादा बेहतर मिलती होंगी.
पूर्व की सरकारों पर जनगणना में धांधली का आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में हर दस साल में जनगणना होती है. पहले जनगणना में बहुत गड़बड़ी होती थी. गरीब आदमी को अमीर बता दिया जाता था और अमीर आदमी को गरीब बता दिया जाता था. विरोधियों को पता है कि अब मोदी जी के समय में किसी ने ऐसा किया तो खैर नहीं है. उन्होंने कहा कि पंद्रह सालों की बीमारी बहुत सारे अफसरों में थी. सपा, बसपा के सरकार में बिना पैसे लिए कोई काम ही नहीं करते थे, लेकिन अब समय समाप्त हो गया है. अब बीमारी हुई तो इलाज कर दिया जाता है.
आवारा गोवंशों की समस्या का होगा समाधान
बुन्देलखण्ड में आवारा जानवरों की समस्या पर डिप्टी सीएम ने कहा कि शासन की ओर से काफी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं. यहां एक बड़ी समस्या है, जिसके समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है. समाज से भी अपील है कि केवल दूध लेते गोवंश की रक्षा न करें, दूध न दे तब भी उसकी रक्षा और पालन करें.
535 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने 53513.60 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में झांसी, जालौन और ललितपुर जनपदों के लिए 48852.35 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण हुआ जबकि 4661.25 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और विभागीय अफसर भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- झांसी में राई कलाकारों की प्रतिस्पर्धा, प्रथम आने पर यूपी दिवस समारोह में प्रस्तुति का मिलेगा मौका