ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चेतना सप्ताह का समापन - deendayal upadhyaya smriti chetna

यूपी के झांसी में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चेतना सप्ताह के समापन के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:29 AM IST

झांसी : जिले में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चेतना सप्ताह के समापन के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. रवींद्र शुक्ल मौजूद रहे.

'एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और उस भारत के विकास के बिना हम एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद न केवल हमें वह मंत्र देता है बल्कि उसकी प्रक्रिया भी बताता है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने कहा कि एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है.

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ, बुंदेलखंड साहित्य संगम और कलावृत्ति में संयुक्त रूप से किया गया. एनएसएस समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर पर काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम में हर विधा में 3-3 विद्यार्थियों का चयन किया गया.

ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक शाश्वत सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम में डॉ. शुभांगी निगम ने लोगों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, डॉ. प्रशांत मिश्र, डॉ. बृजेश कुमार लोधी, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. बी एस मस्तानिया, डॉ. अनुपम व्यास उपस्थित रहे.

झांसी : जिले में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चेतना सप्ताह के समापन के मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान आयोजन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. रवींद्र शुक्ल मौजूद रहे.

'एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है'

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और उस भारत के विकास के बिना हम एक विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद न केवल हमें वह मंत्र देता है बल्कि उसकी प्रक्रिया भी बताता है. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ. डीके भट्ट ने कहा कि एकात्म मानववाद मनुष्यता के विकास के लिए है.

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ, बुंदेलखंड साहित्य संगम और कलावृत्ति में संयुक्त रूप से किया गया. एनएसएस समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर पर काव्य पाठ, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम में हर विधा में 3-3 विद्यार्थियों का चयन किया गया.

ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक शाश्वत सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम में डॉ. शुभांगी निगम ने लोगों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, डॉ. प्रशांत मिश्र, डॉ. बृजेश कुमार लोधी, डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. बी एस मस्तानिया, डॉ. अनुपम व्यास उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.