ETV Bharat / state

झांसी: परिवार पर जानलेवा हमले में 3 घायल, मुकदमा दर्ज - झांसी में परिवार पर जानलेवा हमला

यूपी के झांसी जिले में एक ही परिवार के लोगों पर जानलेवा हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान पर कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घायल.
घायल.
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:59 AM IST

झांसी: मोठ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में कुछ लोगों ने एक ही परिवार के लोगों पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमलावर मारपीट कर हवाई फायरिंग करते भाग निकले.

जानकारी देता घायल.

घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए ग्राम निवासी कोमल सिंह ने बताया कि वे उनके परिवार के साथ पड़ोस के गांव सिलारी में रिश्तेदार के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे वे अपने परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में हमलावरों ने रोक कर उन पर हमला कर दिया, जिसमें कोमल सिंह के साथ उनके लड़के बृजेंद्र और भतीजे पुष्पेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इस बीच हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने कोमल सिंह की तहरीर के आधार पर गांव के ही रामनरेश, दिनेश, ज्ञान सिंह, अनुरुद्ध सिंह, संजय और चरण सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

इसे भी पढ़ें- झांसी: इलाज के दौरान मरीज की मौत, मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

झांसी: मोठ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में कुछ लोगों ने एक ही परिवार के लोगों पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमलावर मारपीट कर हवाई फायरिंग करते भाग निकले.

जानकारी देता घायल.

घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए ग्राम निवासी कोमल सिंह ने बताया कि वे उनके परिवार के साथ पड़ोस के गांव सिलारी में रिश्तेदार के यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे वे अपने परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में हमलावरों ने रोक कर उन पर हमला कर दिया, जिसमें कोमल सिंह के साथ उनके लड़के बृजेंद्र और भतीजे पुष्पेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इस बीच हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने कोमल सिंह की तहरीर के आधार पर गांव के ही रामनरेश, दिनेश, ज्ञान सिंह, अनुरुद्ध सिंह, संजय और चरण सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

इसे भी पढ़ें- झांसी: इलाज के दौरान मरीज की मौत, मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.