झांसी: जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के एक खेत में बबूल के पेड़ से एक युवक का शव लटका मिला. लोगों ने इसकी सूचना थाना गुरसरांय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के गांव अस्ता के एक खेत में परसुवा निवासी 25 वर्षीय ब्रजेश कुशवाहा का शव बबूल के पेड़ से लटका मिला. सूचना पर पुलिस समेत मृतक के परिजन और गांव के लोग भी पहुंच गए. इस मामले को लेकर मृतक के चाचा प्रमोद कुमार ने बताया की परिवार में आषाढ़ की पूजा हुई थी. जिसको लेकर ब्रजेश के ससुराल से कुछ लोग परसुवा गांव आए थे. घर पर कुछ विवाद हुआ था. 26 जून को ब्रजेश घर से किसी काम के लिए बोल कर गया था, लेकिन फिर वापस नहीं आया. 27 जून की रात को उन्हें ब्रजेश के शव को अस्ता गांव के खेतों में बबूल के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. वहीं परिजनों ने इसे हत्या बताया है. ग्रामीणों के मुताबिक ब्रजेश शांत स्वभाव का युवक था. मृतक ब्रजेश की पत्नी विनीता ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है. पति की मौत के गम में अपनी 7 माह की बेटी को लिए बदहवास स्थिति में विनीता इधर-उधर चिल्लाती रही. वहीं गुरसराय एसओ अभिनेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के पहले पति-पत्नी में झगड़े की जानकारी मिली है.