झांसी: जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को 35 वर्षीय व्यक्ति का शव झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झाड़ियों में मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला पुरानी बेलाई निवासी हरचरण कुशवाहा (35) का शव राहगीरों ने झाड़ियों में पड़ा देखा. जिसकी सूचना तत्काल मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई बीती रात 8.30 बजे घर से बाहर निकला था और घर वापस नहीं लौटा.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3701
वहीं सुबह परिजनों को सूचना मिली कि हरचरण अचेत अवस्था में झाड़ियों में पड़ा है. इसके बाद परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो हरचरण मृत अवस्था मे पड़ा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. घटना के संबंध में सीओ मऊरानीपुर का कहना है कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.