झांसी: जिले में 19 नवंबर यानि रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर जय जवान जय किसान दांडी यात्रा की शुरुआत होगी. यह पद यात्रा पूरे बुन्देलखण्ड का दौरा करेगी और किसानों व नौजवानों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानने के साथ ही उन्हें अधिकारों की भी जानकारी दी जाएगी. किसान रक्षा पार्टी और जन सूचना अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
किसान रक्षा पार्टी और जन सूचना अधिकार मंच के पदाधिकारियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कोविड 19 गाइडलाइन का होगा पालनपदाधिकारियों के मुताबिक पदयात्रा में सौ लोग शामिल रहेंगे. यह पदयात्रा सुबह के समय शुरू होगी और शाम को पड़ाव लेगी. पदयात्रा का मकसद नागरिक अधिकार पत्र लागू कराना, सरकारी योजनाओं, कृषि विधेयकों, फसल बीमा, भूमि अधिग्रहण कानून, अन्ना प्रथा, किसान सम्मान निधि, मतदान आदि को लेकर जागरूक करना है. यात्रा से पहले सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा. उसके बाद ही सभी सदस्य इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. किसान रक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शंकर विदुआ ने बताया कि किसान और नौजवान राजनीतिक दलों का बंधक बना हुआ है. हम उसकी आजादी के लिए 19 नवम्बर से बिगुल बजायेंगे. झांसी से हम शुरुआत कर रहे हैं. तहसील, ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर तक जाकर किसानों से संवाद करेंगे.
यह पदयात्रा झांसी जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों के अधिकांश ग्रामों तक पहुंचेगी. हम किसानों और नौजवानों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करेंगे.
-मुदित चिरवारिया, जन सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष