झांसी : अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के डर से अब अपराधियों में डर का माहौल पैदा कर रहा है. इसके चलते अब अपराधी खुद को सरेंडर करने थाने पहुंच रहे है. कुछ ऐसा ही मामला झांसी से सामने आया है. यहां हाथों में माफी की तख्ती लेकर अपराधी थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों से विनती करते हुए कहा कि साहब कृपया मुझे माफ कर दो और अब में कभी अपराध नहीं करूंगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
झांसी के चिरगांव थाने में एक अपराधी अपने साथ तख्ती ले कर आया है जिसमें स्पष्ट लिखा, 'साहब कृपया मुझे माफ कर दो और अब में कभी अपराध नही करूंगा'. इसके बाद उसने अपने आप को आत्म समर्पण कर दिया. एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह ने बताया झांसी पुलिस द्वारा चलाया जा रहे ऑपरेशन क्लीन चिट का अपराधियों में इतना खौफ बन गया है कि अपराधी खुद थाने आकर आत्मसमर्पण करने लगे हैं. इसी खौफ के चलते शुक्रवार को अवनीश पंथ नाम का एक व्यक्ति हाथों में माफी की तख्ती लेकर थाने पहुंचा और कहा कि साहब कृपया मुझे माफ कर दो और अब में कभी अपराध नही करूंगा.
यह भी पढ़ें- 8 सहायक विकास अधिकारी और 55 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश
वहीं, एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने तत्काल अपराधी को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधी रंगदारी के मामले में कई दिनों से वांटेड चल रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप