ETV Bharat / state

होटल में मिला युवक का शव, प्रेमिका हिरासत में, हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस - होटल में मिला युवक का शव

झांसी में एक होटल में एक युवक का शव (Young Man Dead Body Found in Hotel) मिला. पुलिस ने उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक प्रेमिका के साथ सुबह होटल में आया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:43 PM IST

झांसी में होटल में मिला युवक का शव

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक होटल में एक युवक का शव मिला. युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया था. युवक शादीशुदा भी है. होटल में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल में एक युवक का शव मिलने की सूचना होटल कर्मचारी ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब से मिले आधार से उसकी पहचान झांसी कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल बाहर अफजल मुन्ना खान (23) के रूप में हुई. अफजल सुबह 11 बजे होटल में प्रेमिका के साथ आया था. अफजल ने आत्महत्या की है या फिर हत्या इसकी जांच की जा रही है. होटल से अफजल की प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

अफजल के भाई अजहर ने बताया कि उसका छोटा भाई अफजल ट्रांसपोर्ट इलाके में पल्लेदारी का काम करता है. अप्रैल में उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. आज सुबह 10 बजे तक घर पर ही था. इसके बाद मां से एटीएम मांग कर पैसे निकालने की बात कहकर घर से निकला था. फिर वह घर नहीं लौटा. दोपहर 3 बजे उसके मौसेरे भाई के पास अफजल की प्रेमिका का फोन आया कि अफजल ने होटल में आत्महत्या कर ली है.

अजहर ने बताया कि अफजल की इस लड़की से पिछले 3 साल से बातचीत चल रही थी. इसको लेकर कई बार लड़की के घर वालों के साथ विवाद भी हुआ है. घरवालों और लड़की को समझने के बाद भी लड़की लगातार उसके भाई के पीछे पड़ी हुई थी. अजहर ने कहा कि अफजल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि इस लड़की ने उसकी हत्या की है. वह चाहता है कि इस मामले की पुलिस जांच करे, जिससे उसको और उसके भाई को इंसाफ मिल सके. जानकारी के मुताबिक, जिस समय अफजल का शव पुलिस ने देखा उस समय अफजल अर्धनग्न अवस्था में था. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. वह होटल में इससे पहले कब और कितने समय के लिए ठहरा था.

प्रेमिका ने बताया कि अफजल का आज सुबह उसके पास मिलने के लिए फोन आया था. काफी मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो वह उससे मिलने के लिए होटल में गई. उससे कुछ देर बातचीत हुई. अफजल उसको लगातार पहले की तरह ही ब्लैकमेल करने की बात कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रही थी. उसने कहा कि अब तुम्हारी भी शादी हो चुकी है और मैं तुमसे किसी प्रकार का कोई संबंध रखना नहीं चाहती. यह कहकर कमरे से बाहर आ गई थी. उसके बाद अफजल ने पीछे से उसको आवाज लगाई. आवाज सुनकर जब वह कमरे में पहुंची तो अफजल की सांसें चल रही थीं. उसने हल्ला मचाया और होटल के स्टाफ को बुलाया. उसने होटल के स्टाफ से काफी मन्नतें कीं. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इसके बाद अफजल की मौत हो गई.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे होटल में एक युवक जिसका नाम अफजल है उसके द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज

यह भी पढ़ें: घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

झांसी में होटल में मिला युवक का शव

झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को एक होटल में एक युवक का शव मिला. युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया था. युवक शादीशुदा भी है. होटल में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के एक होटल में एक युवक का शव मिलने की सूचना होटल कर्मचारी ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की जेब से मिले आधार से उसकी पहचान झांसी कोतवाली क्षेत्र के अलीगोल बाहर अफजल मुन्ना खान (23) के रूप में हुई. अफजल सुबह 11 बजे होटल में प्रेमिका के साथ आया था. अफजल ने आत्महत्या की है या फिर हत्या इसकी जांच की जा रही है. होटल से अफजल की प्रेमिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

अफजल के भाई अजहर ने बताया कि उसका छोटा भाई अफजल ट्रांसपोर्ट इलाके में पल्लेदारी का काम करता है. अप्रैल में उसकी शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. आज सुबह 10 बजे तक घर पर ही था. इसके बाद मां से एटीएम मांग कर पैसे निकालने की बात कहकर घर से निकला था. फिर वह घर नहीं लौटा. दोपहर 3 बजे उसके मौसेरे भाई के पास अफजल की प्रेमिका का फोन आया कि अफजल ने होटल में आत्महत्या कर ली है.

अजहर ने बताया कि अफजल की इस लड़की से पिछले 3 साल से बातचीत चल रही थी. इसको लेकर कई बार लड़की के घर वालों के साथ विवाद भी हुआ है. घरवालों और लड़की को समझने के बाद भी लड़की लगातार उसके भाई के पीछे पड़ी हुई थी. अजहर ने कहा कि अफजल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि इस लड़की ने उसकी हत्या की है. वह चाहता है कि इस मामले की पुलिस जांच करे, जिससे उसको और उसके भाई को इंसाफ मिल सके. जानकारी के मुताबिक, जिस समय अफजल का शव पुलिस ने देखा उस समय अफजल अर्धनग्न अवस्था में था. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. वह होटल में इससे पहले कब और कितने समय के लिए ठहरा था.

प्रेमिका ने बताया कि अफजल का आज सुबह उसके पास मिलने के लिए फोन आया था. काफी मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो वह उससे मिलने के लिए होटल में गई. उससे कुछ देर बातचीत हुई. अफजल उसको लगातार पहले की तरह ही ब्लैकमेल करने की बात कर रहा था, जिसका वह विरोध कर रही थी. उसने कहा कि अब तुम्हारी भी शादी हो चुकी है और मैं तुमसे किसी प्रकार का कोई संबंध रखना नहीं चाहती. यह कहकर कमरे से बाहर आ गई थी. उसके बाद अफजल ने पीछे से उसको आवाज लगाई. आवाज सुनकर जब वह कमरे में पहुंची तो अफजल की सांसें चल रही थीं. उसने हल्ला मचाया और होटल के स्टाफ को बुलाया. उसने होटल के स्टाफ से काफी मन्नतें कीं. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इसके बाद अफजल की मौत हो गई.

वहीं, इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे होटल में एक युवक जिसका नाम अफजल है उसके द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीवी भागी तो जीजा ने नाबालिग साली से किया रेप: जन्मे बच्चे को बेचने का सौदा, केस दर्ज

यह भी पढ़ें: घर में अकेली युवती से 7 दबंगों ने किया गैंगरेप, जमकर मारपीट: पुलिस में जाने पर मां-बाप, भाई को भी पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.