झांसी: अगर आपके घर, गली या मोहल्ले में कोई महिलाएं खिलौना, शहद या फिर कुछ और सामान बेचते दिखाई देती हैं, तो आपको उनसे सावधान रहने की जरूरत है. सामान्य सी दिखने वाली ये महिलाएं चोर भी हो सकती हैं. आपके घर का दरवाजा खुला देखकर कब ये आपके घर में घुसकर कीमती सामान गायब कर देंगी, आपको पता नहीं चलेगा. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पुलिस कह रही है. झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक ऐसी ही घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने शातिर चोर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सगी बहनें हैं. दोनों ने एक ही युवक से शादी कर रखी है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी दी है.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि झांसी के प्रेम नगर थाना पुलिस ने शनिवार को दो महिला शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अंजू मोदी और वनिता मोदी हैं. दोनों गिरफ्तार की गई महिलाओं ने 24 घंटे पहले यानि शुक्रवार को कमल सिंह कॉलोनी ईसाई टोला निवासी रेल कर्मचारी मो. दिलशाद के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
24 घंटे में पुलिस ने किया घटना का खुलासा: शिकायत दिलशाद ने थाने में की थी. पीड़ित की शिकायत मिलते ही एसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की. टीम को लीड करते हुए सीओ सदर स्नेहा तिवारी और प्रेम नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने चोर को पकड़ने के लिए रूप रेखा तैयार की. पुलिस टीम ने घटना वाले घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उनसे दो महिलाएं दिखाई दी. जिसके आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों महिलाओं चोर को नैनागढ़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिलाओं के पास से पुलिस को चोरी किए हुआ सामान बरामद हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपए है. दोनों महिलाएं बहुत ही शातिर चोर हैं.
एक ही पति से की शादी, उसने ही सिखाए पैंतरे: लेकिन, पूछताछ में दोनों महिलाओं की बाते सुनकर पुलिस हैरान रह गई. दोनों महिलाओं ने बताया कि वह आपस में सगी बहनें है और उनकी शादी एक ही व्यक्ति से हुई है. जिसका नाम राहुल मोदी है. दोनों महिलाओं ने पूछताछ में अपना नाम वनिता मोदी और दूसरी ने मंजू मोदी निवासी टाटा नगर झारखंड बताया. उनका पति राहुल शहद निकालने का काम करता है. जबकि असल में वह चोरी करने के लिए मोहल्ले में रेकी करता था. दोनों महिलाएं गली-मोहल्लों में जाकर शहद और खिलौने बेचा करती थीं.
सामान बेचते हुए करती थी रेकी: इस दौरान जहां भी घर का दरवाजा खुला दिखता तो मौका देख घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती थी. इनके साथ एक बच्चा भी रहता था. इसीलिए किसी को भी दोनों पर शक नहीं होता था. चोरी करने के पैंतरे भी पति राहुल ने ही दोनों बहनों को सिखाए थे. वह दोनों को समाना या शहद बेचने के बहाने से चोरी करना सिखाने के लिए अपने साथ ले जाता था. तीनों काफी समय से शहद लेकर मोहल्लों में घूम-घूमकर रेकी करते आ रहे हैं. कमल सिंह कॉलोनी में भी चोरी से पहले रेकी की थी. वनीता के अनुसार उसके दो और मंजू के एक लड़का है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, फरार पति राहुल की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढे़ं: Basti News : सोना खरीदने गईं दो महिलाओं ने चुराए झुमके, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
यह भी पढे़ं: Burka Saree Gang Active in Lucknow : पलक झपकते ही लाखों का सामान कर लेता है चोरी