झांसी: जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है. इसके साथ ही फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.
पूरा मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के वाजपेई इलाके में मंगलवार की देर रात एक घर में कुछ बदमाशों चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सूचना पर एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी.
एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया की गुरुवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश वाजपेई तालाब के पास एकत्र हो रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा घेराबंदी की सूचना पर बदमाश इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिल द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम पंकज निवासी मऊरानीपुर कस्बा बताया है. पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान बदमाश के पास से सोने-चांदी के जेवरात, एक तमंचा और कारतूस बारमद हुआ है. इसके साथ ही बदमाश के 3 अन्य साथी मौके से फरार हो गए.
एसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल बदमाश पंकज पर लूट, चोरी और हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश पंकज को मऊरानीपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकसों ने झांसी के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया की यह बदमाश आए दिन लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में व्यापारी की हत्या का मामला, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी बदमाश ढेर