ETV Bharat / state

झांसी जिला अस्पताल के CMS को क्लर्क ने दी कुत्ता बनाकर जान से मारने की धमकी - झांसी सीएम को धमकी

झांसी जिला अस्पताल के सीएमएस ने कार्यालय के क्लर्क पर जान से मारने का मामला कोतवाली पुलिस में दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

सीएमएस
सीएमएस
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:21 PM IST

सीएमएस डॉ. प्रमोद कुमार कटियार ने बताया.

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के सीएमएस को क्लर्क द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित सीएमएस की की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इंदिरा नगर कल्याणपुर कानपुर के रहने डॉ. प्रमोद कुमार कटियार झांसी जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात हैं. डॉ. प्रमोद ने शहर कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वर्ष 2023-24 में स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 30 जून को उन्हें आदेश मिला था. इस आदेश के बाद उन्होंने 5 जुलाई को जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार निवासी नई बस्ती को ट्रांसफर कर कार्यमुक्त कर दिया था. कार्यमुक्त किये जाने के बाद दिनेश कुमार रायकवार स्थानान्तरण निरस्त किये जाने के लिए अपना प्रत्यावेदन देने उनके कक्ष में दाखिल पहुंचे.

सीएमएस ने पुलिस को बताया कि मुख्यालय से मिले स्थानान्तरण आदेश में लिखा गया था कि किसी भी स्थानान्तरित कर्मचारी का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस आदेश का हवाला देते उन्होंने क्लर्क दिनेश रायकवार का प्रत्यावेदन नहीं लिया. इस बात से नाराज क्लर्क ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद 8 जुलाई की दोपहर क्लर्क दिनेश रायकवार ने चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोकुल प्रसाद के मोबाईल पर कॉल किया. इसके बाद उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.

सीएमएस ने पुलिस को बताया कि क्लर्क ने उसे कुत्ता बनाकर मारने की धमकी दी है. साथ ही मेरे ह्रदय में पड़े 'स्टेन' को उखाड़ कर फेंकने को कहा है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी से कहा कि कटियार को बुंदेलखंड झांसी में रहना है तो उनसे बता दो. उनसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है. उसका बहनोई कानपुर का एक बड़ा गुंडा है. सीएमएस ने पुलिस को बताया कि उनके पास इन सारी बातों का कॉल रिकार्ड मोबाइल में है. जिसकी डीवीआर उन्होंने पुलिस को सौंपी. उन्होंने कहा कि क्लर्क किसी भी समय उनपर जानलेवा हमला कर सकता है. शहर कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया की सीएमएस द्वारा क्लर्क पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अभी घर भी नहीं पहुंची थी दुल्हन की डोली पति ने दिया तीन तलाक, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें- चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या, निर्माणाधीन कॉलोनी की करता था चौकीदारी

सीएमएस डॉ. प्रमोद कुमार कटियार ने बताया.

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिला अस्पताल के सीएमएस को क्लर्क द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित सीएमएस की की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

इंदिरा नगर कल्याणपुर कानपुर के रहने डॉ. प्रमोद कुमार कटियार झांसी जिला अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात हैं. डॉ. प्रमोद ने शहर कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि वर्ष 2023-24 में स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 30 जून को उन्हें आदेश मिला था. इस आदेश के बाद उन्होंने 5 जुलाई को जिला अस्पताल में तैनात क्लर्क दिनेश रायकवार निवासी नई बस्ती को ट्रांसफर कर कार्यमुक्त कर दिया था. कार्यमुक्त किये जाने के बाद दिनेश कुमार रायकवार स्थानान्तरण निरस्त किये जाने के लिए अपना प्रत्यावेदन देने उनके कक्ष में दाखिल पहुंचे.

सीएमएस ने पुलिस को बताया कि मुख्यालय से मिले स्थानान्तरण आदेश में लिखा गया था कि किसी भी स्थानान्तरित कर्मचारी का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. इस आदेश का हवाला देते उन्होंने क्लर्क दिनेश रायकवार का प्रत्यावेदन नहीं लिया. इस बात से नाराज क्लर्क ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद 8 जुलाई की दोपहर क्लर्क दिनेश रायकवार ने चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. गोकुल प्रसाद के मोबाईल पर कॉल किया. इसके बाद उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.

सीएमएस ने पुलिस को बताया कि क्लर्क ने उसे कुत्ता बनाकर मारने की धमकी दी है. साथ ही मेरे ह्रदय में पड़े 'स्टेन' को उखाड़ कर फेंकने को कहा है. इसके साथ ही नोडल अधिकारी से कहा कि कटियार को बुंदेलखंड झांसी में रहना है तो उनसे बता दो. उनसे बड़ा कोई गुंडा नहीं है. उसका बहनोई कानपुर का एक बड़ा गुंडा है. सीएमएस ने पुलिस को बताया कि उनके पास इन सारी बातों का कॉल रिकार्ड मोबाइल में है. जिसकी डीवीआर उन्होंने पुलिस को सौंपी. उन्होंने कहा कि क्लर्क किसी भी समय उनपर जानलेवा हमला कर सकता है. शहर कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया की सीएमएस द्वारा क्लर्क पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अभी घर भी नहीं पहुंची थी दुल्हन की डोली पति ने दिया तीन तलाक, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें- चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या, निर्माणाधीन कॉलोनी की करता था चौकीदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.