झांसी : मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर युवक के शव को उतारा गया. जीआरपी ने लाश को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया है. सूचना पर गांव से परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि युवक पहले से बीमार चल रहा था.
ग्वालियर के डबरा कस्बे के गांव मेहगांव निवासी जितेंद्र यादव (19) पुत्र बनवारी लाल यादव 2 साल से नासिक में एक मेस में खाना बनाने का काम कर रहा था. जितेंद्र के मौसेरे भाई संजू यादव ने बताया कि वह भी उसके साथ ही काम करता है. जितेंद्र कुछ समय पहले छुट्टी लेकर घर पर आया था. 10 दिन पहले ही घर से वापस नासिक आया था. 2 दिन पहले उसकी तबीयत खराब हो गई. नासिक में इलाज कराने के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था.
हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो वह शनिवार को उसको अपने साथ लेकर नासिक से मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए थे. अचानक रास्ते में इटारसी के पास जितेंद्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन में मौजूद टीसी को दी. इसके बाद सूचना जीआरपी को दी गई. झांसी जीआरपी ने लाश को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. झांसी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जितेंद्र के पिता जितेंद्र की शादी की तैयारी में थे. जितेंद्र की मौत की जानकारी होते ही मां ललिता अपने होश खो बैठीं.
यह भी पढ़ें : हमले के पांच दिन बाद मां की मौत और बेटी बेहोश, पुलिस जांच में जुटी