झांसी: जनपद में कोविड के मामलों में लगातार हो बढ़ोत्तरी को देखते हुए अब हर रोज दस चयनित कॉलोनी में कैम्प लगाकर टेस्टिंग किये जाने की शुरुआत हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को जनपद की ग्यारह आवासीय कालोनियों में रहने वाले लोगों के कोविड सैम्पल लिए गए.
हर रोज लिए जा रहे हैं 2500 सैम्पल
जनपद में रविवार को कोविड संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं. कोविड संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए औसतन हर रोज 2500 के लगभग सैम्पल लिए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने अगले पांच दिनों में प्रतिदिन दस कॉलोनी में सैम्पल भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
इसे भी पढ़ें- कोविड टेस्ट की फोटो लीक मामले में परिवाद दर्ज करने का आदेश
डीएम ने दी जानकारी
डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि झांसी में पारीछा, बीएचईएल जैसी कई आवासीय कालोनियां हैं. निजी अस्पताल, नवोदय विद्यालय, विश्वविद्यालय, सीमेन्ट प्लांट आदि में टेस्टिंग हो चुका है. अगले पांच दिनों में 48 कालोनियों में प्रतिदिन दस कॉलोनी के हिसाब से शत प्रतिशत टेस्टिंग की तैयारी है.