ETV Bharat / state

कागजों पर काम दिखाकर मनरेगा में हुआ बड़ा घोटाला, कार्रवाई की तैयारी - बामौर ब्लॉक में घोटाला

जिले के बामौर ब्लॉक में कागजों पर काम कराकर सरकारी रुपये को हजम कर लिया गया. जब जांच की गई तो बड़ा घोटाला सामने आया, जिस पर प्रशासन की तरफ से उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई. मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

jhansi latest news
विकास भवन झांसी.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:16 AM IST

झांसी : जनपद के बामौर ब्लॉक में मनरेगा के कामों में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां के करगुवां खुर्द गांव में कई काम कागजों पर कराकर सरकारी रुपये को हजम कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में घोटाला सामने आने के बाद एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है और जिम्मेदारी तय की जा रही है कि इस घोटाले को अंजाम देने में किन-किन कर्मचारियों और अफसरों की भूमिका रही है. भूमिका तय करने के बाद घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी.
बीडीओ की जांच में हुआ खुलासा
ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ की ओर से हुई जांच में यह सामने आया कि लगभग 10 लाख रुपये बिना काम कराए हड़प लिए गए. गांव में पूर्व में बने एक पक्के नाले को दोबारा बना दिखाकर रुपये हड़प लिए गए. इसी तरह एक पुरानी पुलिया को कागजों में फिर से बना दिखा दिया गया. आरसी पुलिया का निर्माण कागजों पर दिखा दिया गया, लेकिन असल में काम हुआ ही नहीं. इसी तरह एपेक्स निर्माण और बकरी आश्रय स्थल के निर्माण को भी कागजों पर दिखाकर रुपये को ठिकाने लगा दिया गया.
रिकवरी के साथ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि बीडीओ की जांच में यह सामने आया है कि कुछ काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है और कुछ जगह बिना काम कराये ही धनराशि निकाल ली गई. इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट में पुष्टि हो जाती है तो हम रिकवरी की कार्रवाई करेंगे. नियमानुसार राजकीय कर्मचारियों पर रिकवरी के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

झांसी : जनपद के बामौर ब्लॉक में मनरेगा के कामों में बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां के करगुवां खुर्द गांव में कई काम कागजों पर कराकर सरकारी रुपये को हजम कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में घोटाला सामने आने के बाद एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है और जिम्मेदारी तय की जा रही है कि इस घोटाले को अंजाम देने में किन-किन कर्मचारियों और अफसरों की भूमिका रही है. भूमिका तय करने के बाद घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते मुख्य विकास अधिकारी.
बीडीओ की जांच में हुआ खुलासा
ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ की ओर से हुई जांच में यह सामने आया कि लगभग 10 लाख रुपये बिना काम कराए हड़प लिए गए. गांव में पूर्व में बने एक पक्के नाले को दोबारा बना दिखाकर रुपये हड़प लिए गए. इसी तरह एक पुरानी पुलिया को कागजों में फिर से बना दिखा दिया गया. आरसी पुलिया का निर्माण कागजों पर दिखा दिया गया, लेकिन असल में काम हुआ ही नहीं. इसी तरह एपेक्स निर्माण और बकरी आश्रय स्थल के निर्माण को भी कागजों पर दिखाकर रुपये को ठिकाने लगा दिया गया.
रिकवरी के साथ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि बीडीओ की जांच में यह सामने आया है कि कुछ काम गुणवत्तापूर्ण नहीं है और कुछ जगह बिना काम कराये ही धनराशि निकाल ली गई. इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट में पुष्टि हो जाती है तो हम रिकवरी की कार्रवाई करेंगे. नियमानुसार राजकीय कर्मचारियों पर रिकवरी के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.