ETV Bharat / state

झांसी: लघु सिंचाई विभाग के दो अवर अभियंता निलंबित

उत्तर प्रदेश के झांसी में लघु सिंचाई विभाग में टेंडर पूलिंग की शिकायत पर जांच की जा रही थी, जिसका आरोप सही पाया गया. जांच में कई अफसर और ठेकेदार भी शामिल पाए गए हैं.

etv bharat
लघु सिंचाई विभाग में दो अवर अभियंता निलंबित.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 5:52 PM IST

झांसी: जनपद में लघु सिंचाई विभाग में टेंडर पूलिंग की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए. सीडीओ ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें अफसरों और ठेकेदारों को इस खेल में शामिल पाया गया. इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहन प्रकाश पासवान को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है. अब दो अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की गई है.

लघु सिंचाई विभाग में दो अवर अभियंता निलंबित.
सीडीओ जांच में हुआ घोटाले का खुलासा
मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की जांच में सामने आया था कि विभागीय अफसरों और ठेकेदारों ने साजिश रचकर तालाब और चेकडैम के निर्माण में टेंडर पूलिंग कर ली. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जनवरी शुरुआत में अधिशाषी अभियंता को निलंबित किया गया था. अब शासन ने अवर अभियंता राजीव कुमार चौधरी और रवींद्र यादव को भी निलंबित कर दिया है. अकाउंटेंट प्रदीप कुमार अस्थाना को निलंबित करने के लिए डायरेक्टर इंटरनल ऑडिट को पत्र लिखा गया है.
दिसम्बर में पूरी हुई थी जांच
मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने बताया कि दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट भेज दी थी. जांच में टेंडर पूलिंग पाई गई थी. इसमें कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई थी, जिनके खिलाफ जन प्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने शिकायत की थी. अधिशाषी अभियंता के अलावा अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. उन पर भी कार्रवाई हो गई है.

झांसी: जनपद में लघु सिंचाई विभाग में टेंडर पूलिंग की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए. सीडीओ ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें अफसरों और ठेकेदारों को इस खेल में शामिल पाया गया. इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहन प्रकाश पासवान को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है. अब दो अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की गई है.

लघु सिंचाई विभाग में दो अवर अभियंता निलंबित.
सीडीओ जांच में हुआ घोटाले का खुलासा
मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की जांच में सामने आया था कि विभागीय अफसरों और ठेकेदारों ने साजिश रचकर तालाब और चेकडैम के निर्माण में टेंडर पूलिंग कर ली. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जनवरी शुरुआत में अधिशाषी अभियंता को निलंबित किया गया था. अब शासन ने अवर अभियंता राजीव कुमार चौधरी और रवींद्र यादव को भी निलंबित कर दिया है. अकाउंटेंट प्रदीप कुमार अस्थाना को निलंबित करने के लिए डायरेक्टर इंटरनल ऑडिट को पत्र लिखा गया है.
दिसम्बर में पूरी हुई थी जांच
मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने बताया कि दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट भेज दी थी. जांच में टेंडर पूलिंग पाई गई थी. इसमें कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई थी, जिनके खिलाफ जन प्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने शिकायत की थी. अधिशाषी अभियंता के अलावा अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. उन पर भी कार्रवाई हो गई है.
Intro:झांसी. जनपद में लघु सिंचाई विभाग में टेंडर पूलिंग की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही पाए गए हैं। सीडीओ ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें अफसरों और ठेकेदारों को इस खेल में शामिल पाया गया है। इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता मोहन प्रकाश पासवान को पूर्व में निलंबित किया जा चुका है। अब दो अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की गई है।


Body:सीडीओ जांच में हुआ घोटाले का खुलासा

मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे की जांच में सामने आया था कि विभागीय अफसरों और ठेकेदारों ने साजिश रचकर तालाब और चेकडैम के निर्माण में टेंडर पूलिंग कर ली। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जनवरी महीने के शुरुआत में अधिशाषी अभियंता को निलंबित किया गया था और अब शासन ने अवर अभियंता राजीव कुमार चौधरी और रवींद्र यादव को भी निलंबित कर दिया है। अकाउंटेंट प्रदीप कुमार अस्थाना को निलंबित करने के लिए डायरेक्टर इंटरनल आडिट को पत्र लिखा गया है।


Conclusion:दिसम्बर में पूरी हुई थी जांच

मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने बताया कि दिसम्बर महीने के आखिरी सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट भेज दी थी। जांच में टेंडर पूलिंग पाई गई थी। इसमें कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की गई थी, जिनके खिलाफ जन प्रतिनिधियों और ठेकेदारों ने शिकायत की थी। अधिशाषी अभियंता के अलावा अन्य लोगों की भी संलिप्तता थी जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। उन पर भी कार्रवाई हो गई है।

बाइट - निखिल टीकाराम फुण्डे - सीडीओ, झांसी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.