ETV Bharat / state

झांसी वासियों की 5 मिनट में हो सकेगी कोरोना की जांच: सपा नेता - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में कोरोना वायरस के जांच के लिए उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में सपा नेता यशपाल सिंह द्वारा 100 टेस्ट किट मंगवाए गए हैं. इस किट से मजह 5 मिनट में कोरोना वायरस की जांच संभव है. देश के विभिन्न शहरों में भी डॉक्टर इस किट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

jhansi news
सपा नेता और नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 10:12 PM IST

झांसी: समाजवादी पार्टी के नेता और नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने कोरोना की तत्काल जांच करने वाली सौ जांच किट दिल्ली से झांसी के लिए मंगवाई है. इस किट की खासियत यह है इससे महज पांच मिनट में मरीज की जांच रिपोर्ट देखी जा सकेगी. यह किट मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा, जिससे कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कम समय में मिल सके.

संस्था ने दिए किट के लिए ऑर्डर
कोरोना जांच के लिए मंगवाई गई किट फिलहाल दिल्ली पहुंच चुकी है. कम्पनियां द्वारा अबतक कर्नाटक, केरल सहित कई राज्यों में जांच किट भेजी गई है. नया सवेरा संस्था ने झांसी के लिए 100 किट के ऑर्डर दिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन दिन में ये किट झांसी में उपलब्ध हो जाएंगे. इस किट को तत्काल उपयोग में लाया जा सकता है.

jhansi news
सपा नेता और नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह
मेडिकल कॉलेज को सौपेंगे किटसपा नेता यशपाल सिंह यादव ने बताया कि यह किट मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी जो कोरोना की टेस्टिंग होती है, उसमें 2 दिनों का समय लगता है. किट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह किट डायबिटीज जांच किट की तरह ही काम करती है, इससे 5 मिनट में पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव. यशपाल सिंह ने बताया कि किट से जांच की संख्या भी बढ़ेगी, क्योंकि अभी सुविधा न होने के कारण अधिक लोगों की जांच में संकोच किया जा रहा है.

झांसी: समाजवादी पार्टी के नेता और नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने कोरोना की तत्काल जांच करने वाली सौ जांच किट दिल्ली से झांसी के लिए मंगवाई है. इस किट की खासियत यह है इससे महज पांच मिनट में मरीज की जांच रिपोर्ट देखी जा सकेगी. यह किट मेडिकल कॉलेज को सौंपा जाएगा, जिससे कोरोना के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट कम समय में मिल सके.

संस्था ने दिए किट के लिए ऑर्डर
कोरोना जांच के लिए मंगवाई गई किट फिलहाल दिल्ली पहुंच चुकी है. कम्पनियां द्वारा अबतक कर्नाटक, केरल सहित कई राज्यों में जांच किट भेजी गई है. नया सवेरा संस्था ने झांसी के लिए 100 किट के ऑर्डर दिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन दिन में ये किट झांसी में उपलब्ध हो जाएंगे. इस किट को तत्काल उपयोग में लाया जा सकता है.

jhansi news
सपा नेता और नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह
मेडिकल कॉलेज को सौपेंगे किटसपा नेता यशपाल सिंह यादव ने बताया कि यह किट मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी जो कोरोना की टेस्टिंग होती है, उसमें 2 दिनों का समय लगता है. किट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह किट डायबिटीज जांच किट की तरह ही काम करती है, इससे 5 मिनट में पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव. यशपाल सिंह ने बताया कि किट से जांच की संख्या भी बढ़ेगी, क्योंकि अभी सुविधा न होने के कारण अधिक लोगों की जांच में संकोच किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.