झांसीः जनपद के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब शुरू होने में अभी एक सप्ताह से अधिक का समय लगेगा. यहां लैब शुरू करने के लिए जो उपकरण मंगाए गए थे, उनमें से कुछ मानक के अनुरूप न होने के कारण लैब शुरू होने में देरी हो रही है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया है कि अभी लैब शुरू होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है.
लैब तैयार करने का चल रहा काम
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना की जांच के लिए लैब तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. लैब के लिए कुछ उपकरण बाहर से मंगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है. सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद आईसीएमआर से मान्यता की भी औपचारिकता पूरी की जाएगी. इन सारी प्रक्रिया में अभी एक सप्ताह से अधिक का समय लगने का अनुमान है.
अभी लखनऊ में होती है सैंपल की जांच
अभी किसी संदिग्ध मरीज की जांच के लिए सैंपल लखनऊ के केजीएमयू में भेजा जा रहा है. यहां से सैंपल लखनऊ जाने और रिपोर्ट आने में काफी वक्त लगता है. झांसी के मेडिकल कॉलेज में बुन्देलखण्ड के सभी जनपदों के अलावा मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों से लोग इलाज के लिए आते हैं. यह बुन्देलखण्ड में इलाज का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.
इसे भी पढ़ें- झांसी: लॉकडाउन से बेहाल मजदूर, गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा परिवार
मंगाई जा रही नई जांच मशीन
झांसी के डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि लैब के लिए जो मशीन आई थी, वह मानक के अनुरूप नहीं थी. दूसरे मशीन की व्यवस्था की रही है. जैसे ही मशीन आएगी, उसकी आईसीएमआर से जांच होनी है और उसके बाद तत्काल रूप से काम शुरू हो जाएगा.