झांसी: जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए. जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक चौबीस घण्टे में कोविड के 1022 नए मामले सामने आए हैं. चौबीस घण्टे में कोविड मरीजों की संख्या का यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. कुल 4473 लोगों के सैम्पल परीक्षण में 1022 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 211 हो गया है. वर्तमान में जनपद में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 6881 है जबकि रिकवरी रेट घटकर 65.57 प्रतिशत हो गया है. कोविड मरीजों का सीएफआर मृत्यु दर वर्तमान में 1.0 प्रतिशत है.
इसे भी पढ़ें:यूपी : धर्मांतरण के शक में ननों से पूछताछ, आरोप निकला झूठा
निर्धारित शुल्क से अधिक लेने पर होगी कार्रवाई
दूसरी ओर निजी नर्सिंग होम्स में कोविड मरीजों को बेहतर व्यवस्थाएं दिलाने के मकसद से मजिस्ट्रेट की तैनाती का निर्णय लिया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की भी तैनाती रहेगी. विकास भवन सभागार में सांसद अनुराग शर्मा और अफसरों के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि यदि अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना करते हैं या निर्धारित शुल्क से अधिक लेते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.