झांसी: जनपद के गुरसराय कुरेठा-कोटरा मार्ग पर बेतवा नदी पर निर्माणाधीन पुल का बन्द पड़ा काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जवाहर लाल राजपूत के विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बताया गया है कि इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है.
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि गुरसराय से कोटरा और उरई जाने का जो मार्ग है, उस पर दस साल से कोटरा का पुल अधूरा पड़ा था. कहीं न कहीं वित्तीय संकट छाया था. हमने लगातार विधानसभा के भीतर, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से यह बात कही. हमने बताया कि यह पुल अधूरा होने के कारण गरौठा और मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पचास से सौ किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.
विधायक ने बताया कि इस सम्बंध में शासनादेश जारी हो गया है. कोटरा पुल की पहले लागत 35 करोड़ था जो अब बढ़कर 53 करोड़ हो गयी है. सरकार ने धनराशि अवमुक्त कर दी है. हमें उम्मीद है कि अगले महीने से यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा. छह महीने में यह काम पूरा हो जाएगा और गुरसराय, मऊरानीपुर से उरई, कानपुर, लखनऊ के लिए आवागमन सहज हो जाएगा.