झांसी: जनपद के इलाइट चौराहे पर मास्क चेकिंग के दौरान व्यापारी नेता के बेटे से बदसलूकी और उसके साथ मारपीट के आरोप में एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है. गुरुवार को सिपाही को लाइन हाजिर करने के साथ ही होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों को सूचना दी गई है.
इसे भी पढे़ं-बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
सिपाही पर मांगने का आरोप
बुधवार शाम चेकिंग के दौरान व्यापारी नेता मनमोहन गेडा के बेटे सूर्यांश को पुलिस ने रोका था. आरोप है कि मास्क न पहनने को लेकर सूर्यांश से सिपाही ने रुपये की मांग की. इसके बाद कहासुनी हो गई और बात बढ़ गई. आरोप है कि कहासुनी के बाद सिपाही ने सूर्यांश से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी.
व्यापारियों की शिकायत पर एसएसपी रोहन पी कनय ने सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह को मामले की जांच के आदेश दिए थे. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर सिपाही रवि शंकर निराला को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. इसके अलावा होमगार्ड ब्रह्मानंद पर कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों को सूचना भेजी गई है.