झांसी. जनपद झांसी के जिला पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के संबंध में जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक हुई. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश महासचिव राहुल राय, राहुल रिछारिया, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, छत्तीसगढ़ से आए हुए जिला पंचायत चुनाव के पर्यवेक्षक विजय यादव और ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थिति थे. इसमें संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों के प्रस्तावों पर प्रत्याशियों के आवेदन पर चर्चा हुई. अंत में कांग्रेस के प्रत्याशियो की सूची को अंतिम रूप दिया गया.
स्वीकृति मिलने के बाद जारी की गई सूची
अंतिम रूप देने के बाद सूची को प्रदेश नेतृत्व के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया. वहां स्वीकृति मिलने के बाद जिलाध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्य के 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. वार्ड नंबर 2 साकिन से राम सिंह अहिरवार, वार्ड नंबर 3 भरोसा से आरती कोरी, वार्ड नं 4 सेमरी से संतोष कुशवाहा, वार्ड नं 6 बघेरा से राजपाल सिंह बुंदेला, वार्ड नं 8 फुटेरा बरुआसागर से संतोष प्रजापति का नाम घोषित हुआ.
यह भी पढ़ेंः दो गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई, 1.80 करोड़ की संपत्ति अटैच
इनका नाम किया गया घोषित
वार्ड नं 13 सकरार से तारा रविंद्र बरार, वार्ड नं 14 बंगरा धवा से विद्या देवी रामसेवक सेनिया, वार्ड नं 15 देवरी सिंह पुरा से लोकेंद्र पाल सिंह , वार्ड नं 16 भदरवारा से प्रेम नारायण द्विवेदी, वार्ड नं 18 चुरारा से ठाकुर दास अहिरवार, वार्ड नं 19 सिमरधा से रुबीना बानो, वार्ड नं 20 मारकुआं से नेहा संजीव निरंजन, वार्ड नं 22 ककरवई से विनीता वीरेंद्र कुमार यादव, वार्ड नं 23 कुरेठा से जागेश्वर पाल, वार्ड नं 24 बिलाटीकरके से जीतू राजा श्रीवास को शामिल किया गया है.
विधि सलाहकार समिति की गई गठित
इस अवसर पर अधिवक्ताओं की 8 सदस्यीय विधि सलाहकार समिति का भी गठन किया गया. यह प्रत्याशियों की कानूनी कठिनाइयों को दूर करेगी. विधि सलाहकार समिति में पंडित राजेंद्र शर्मा, विवेक बाजपेई, केपी श्रीवास्तव, सुरेश भार्गव, अजय मिश्रा, नूर अहमद मंसूरी, राकेश त्रिपाठी, संजय बबेले को शामिल किया गया है.