झांसीः शहर के अलग-अलग हिस्सों में जल संकट का सामना कर रहे लोगों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने टास्क फोर्स की शुरुआत की है. रविवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने टास्क फोर्स की टीम को कांग्रेस कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. टीम के सदस्य शहर के जल संकट वाले क्षेत्रों में जाकर वहां की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय और प्रशासनिक अफसरों से बात करेंगे.
पढ़ें- फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरे जाएंगे खाली पद
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि महानगर के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. मौजूदा सरकार झांसी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दे रही है, लेकिन पूरे महानगर में पीने के पानी का संकट है. हैण्डपम्प के रिपेयरिंग के लिए जब टीम को बुलाया जाता है तो वे कहते हैं कि उनके पास सामान नहीं है. किसी तरह कामचलाऊ काम कर रहे हैं. आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए हमने टास्क फोर्स गठित की है. जनता को हम हेल्पलाइन नम्बर देंगे. शिकायत मिलने पर समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्र में जाएंगे और प्रशासन से बात करेंगे. यदि निराकरण नहीं होगा तो हम इसे बड़े आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर देंगे.