झांसी: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही भारत बचाओ रैली में झांसी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे. नेताओं और कार्यकर्ताओं का समूह 13 दिसम्बर की रात झांसी से दिल्ली के लिए रवाना होगा.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व राज्यसभा सांसद बृजलाल खाबरी और पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास को झांसी जिले का प्रभारी बनाया गया है.
- पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को रामलीला मैदान ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होने जा रही इस रैली को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.
- कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि झांसी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भारत बचाओ रैली में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सोनिया गांधी के निर्देश पर रैली की जा रही है. अनुमान है कि उत्तर प्रदेश से 50 हजार से एक लाख लोग इस रैली में हिस्सा लेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में अर्थव्यवस्था बुरी तरह से गर्त में जा रही है और नवरत्न कम्पनियों को बेचा जा रहा है.