ETV Bharat / state

झांसी: मेडिकल कॉलेज के खाली पदों को भरने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने सीएम को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज में खाली पदों को भरने की मांग की है. इसके साथ ही 500 बेड के अस्पताल के कार्य को भी पूरा करने के लिए बजट आवंटित करने की मांग की है.

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:07 AM IST

प्रदीप जैन आदित्य
प्रदीप जैन आदित्य

झांसी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम को लिखी चिट्ठी में झांसी के मेडिकल कॉलेज में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की गई है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल को पूरा करने के लिए बजट आबंटित करने की मांग की गई है.

etv bharat
प्रदीप जैन आदित्य ने सीएम को लिखा पत्र.

पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा है कि झांसी जिले में प्रतिदिन न केवल मौतें हो रही हैं, बल्कि बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. वर्तमान हालात में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान मरीजों से पूरी तरह भर चुके हैं और अस्पताल में जगह नहीं बची है. आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी अस्पतालों की यही स्थिति है. बुन्देलखण्ड का एकमात्र सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होने के कारण आस-पास के जनपद ललितपुर से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीज यहां आ रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज में प्रमुख अधीक्षक से लेकर टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि के 560 पद रिक्त हैं, लेकिन उन्हें न भरे जाने के कारण मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मरीजों के उपचार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 बेड के अस्पताल की घोषणा की थी और वर्तमान सीएम ने भी इस 500 बेड के अस्पताल को जल्द पूर्ण किये जाने की बात कही थी, लेकिन इस अस्पताल के लिए प्रदेश सरकार के स्तर पर धनराशि अवमुक्त नहीं की गई. ऐसी स्थिति में बुन्देलखण्ड के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व मंत्री ने मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए तत्काल इस 500 बेड के अस्पताल के लिए बजट आवंटित कराया जाए और मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाए, जिससे बुन्देलखण्ड के मरीजों को भटकने पर मजबूर न होना पड़े और उनकी जान बच सके.

झांसी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम को लिखी चिट्ठी में झांसी के मेडिकल कॉलेज में खाली पड़े पदों को भरने की मांग की गई है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में अधूरे पड़े 500 बेड के अस्पताल को पूरा करने के लिए बजट आबंटित करने की मांग की गई है.

etv bharat
प्रदीप जैन आदित्य ने सीएम को लिखा पत्र.

पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा है कि झांसी जिले में प्रतिदिन न केवल मौतें हो रही हैं, बल्कि बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. वर्तमान हालात में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान मरीजों से पूरी तरह भर चुके हैं और अस्पताल में जगह नहीं बची है. आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी अस्पतालों की यही स्थिति है. बुन्देलखण्ड का एकमात्र सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज होने के कारण आस-पास के जनपद ललितपुर से भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीज यहां आ रहे हैं.

पूर्व मंत्री ने पत्र में कहा है कि मेडिकल कॉलेज में प्रमुख अधीक्षक से लेकर टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि के 560 पद रिक्त हैं, लेकिन उन्हें न भरे जाने के कारण मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मरीजों के उपचार में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 बेड के अस्पताल की घोषणा की थी और वर्तमान सीएम ने भी इस 500 बेड के अस्पताल को जल्द पूर्ण किये जाने की बात कही थी, लेकिन इस अस्पताल के लिए प्रदेश सरकार के स्तर पर धनराशि अवमुक्त नहीं की गई. ऐसी स्थिति में बुन्देलखण्ड के लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व मंत्री ने मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए तत्काल इस 500 बेड के अस्पताल के लिए बजट आवंटित कराया जाए और मेडिकल कॉलेज के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाए, जिससे बुन्देलखण्ड के मरीजों को भटकने पर मजबूर न होना पड़े और उनकी जान बच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.