ETV Bharat / state

जौनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ - जौनपुर ताजा खबर

यूपी के जौनपुर में बुधवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत 10 टीमें बनाई गई हैं. यह टीमें मानसून से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम करेगी.

etv bharat
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:29 PM IST

जौनपुर: जनपद में बुधवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत जहां पर मानसून से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग काम करेगा, वहीं इस अभियान में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सफाईकर्मियों को हरी झंडी भी दिखाई गई. मानसूनी बीमारियों को काबू करने में जितनी भूमिका चिकित्सकों की होती है, उससे ज्यादा भूमिका सफाईकर्मियों की होती है. इस मौसम में बीमारियां गंदगी से ज्यादा फैलती है.

वहीं इस दौरान कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को विशेष रूप से महत्वपूर्ण मान रहा है. आज इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. वहीं इसके लिए 10 टीमें भी बनाई गई हैं. जनपद में संचारी रोग लापरवाही के चलते किसी को भी हो सकता है. इसलिए सावधानी और सफाई के द्वारा ही इस को रोका जा सकता है.

प्रदेश में इंसेफेलाइटिस बीमारी को रोकने में बड़े स्तर पर काम हुआ है, क्योंकि यह बीमारी जहां पहले जनपद में मासूम बच्चों की मौत का एक बड़ा कारण बनती थी, लेकिन लगातार अभियान के द्वारा इस बीमारी पर काबू पाने में मदद पाई गई है. वहीं एक जुलाई से पूरे प्रदेश में संचारी रोग अभियान की शुरुआत हुई है. इस अभियान के तहत मौसम से जुड़ी हुई बीमारियों को काबू पाने की कोशिश की जाएगी. बरसात का पानी और गंदगी के कारण इस दौरान डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियां भी पनपती हैं, जिनसे प्रदेश की बड़ी आबादी भी प्रभावित होती है.

बुधवार को जौनपुर में सीएमओ के द्वारा संचारी रोग अभियान की टीम को हरी झंडी दिखाई गई. इस अभियान में सफाईकर्मियों की टीम को गली-गली में सैनिटाइजेशन करना और साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कि प्रभावी रूप से इस बीमारी को काबू पाया जा सके.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आज से संचारी रोग अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान के तहत टीम को रवाना कर दिया गया है. टीम के द्वारा मौसम से पनपने वाली बीमारियों को काबू पाने की कोशिश होगी.

जौनपुर: जनपद में बुधवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत जहां पर मानसून से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग काम करेगा, वहीं इस अभियान में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सफाईकर्मियों को हरी झंडी भी दिखाई गई. मानसूनी बीमारियों को काबू करने में जितनी भूमिका चिकित्सकों की होती है, उससे ज्यादा भूमिका सफाईकर्मियों की होती है. इस मौसम में बीमारियां गंदगी से ज्यादा फैलती है.

वहीं इस दौरान कोरोना का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को विशेष रूप से महत्वपूर्ण मान रहा है. आज इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है. वहीं इसके लिए 10 टीमें भी बनाई गई हैं. जनपद में संचारी रोग लापरवाही के चलते किसी को भी हो सकता है. इसलिए सावधानी और सफाई के द्वारा ही इस को रोका जा सकता है.

प्रदेश में इंसेफेलाइटिस बीमारी को रोकने में बड़े स्तर पर काम हुआ है, क्योंकि यह बीमारी जहां पहले जनपद में मासूम बच्चों की मौत का एक बड़ा कारण बनती थी, लेकिन लगातार अभियान के द्वारा इस बीमारी पर काबू पाने में मदद पाई गई है. वहीं एक जुलाई से पूरे प्रदेश में संचारी रोग अभियान की शुरुआत हुई है. इस अभियान के तहत मौसम से जुड़ी हुई बीमारियों को काबू पाने की कोशिश की जाएगी. बरसात का पानी और गंदगी के कारण इस दौरान डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियां भी पनपती हैं, जिनसे प्रदेश की बड़ी आबादी भी प्रभावित होती है.

बुधवार को जौनपुर में सीएमओ के द्वारा संचारी रोग अभियान की टीम को हरी झंडी दिखाई गई. इस अभियान में सफाईकर्मियों की टीम को गली-गली में सैनिटाइजेशन करना और साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कि प्रभावी रूप से इस बीमारी को काबू पाया जा सके.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आज से संचारी रोग अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान के तहत टीम को रवाना कर दिया गया है. टीम के द्वारा मौसम से पनपने वाली बीमारियों को काबू पाने की कोशिश होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.