ETV Bharat / state

पशु चिकित्सालय में तैनात चार कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश - पशु चिकित्सालय झांसी

कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को झांसी जिले में बने राजकीय पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले. कमिश्नर ने चारों के एक दिन के वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं.

कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:10 PM IST

झांसीः मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी रोहित कुमार, बृजकिशोर, रामसेवक और राजेन्द्र सिंह परिहार गैर हाजिर मिले. कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.

सफाई के निर्देश
पशु चिकित्सा विभाग के स्टेरेलिटी विंग और मण्डलीय प्रयोगशाला और तरल नत्रजन प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर में निष्प्रयोज्य वाहन, पुरानी मशीनों के मिलने पर निर्देश दिए कि इनको नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए. परिसर में पशुओं के गोबर इत्यादि से हुई गंदगी को सफाई के लिए अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए. उन्होंने जर्जर भवनों की स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बर्ड फ्लू पर अलर्ट के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अपर निदेशक पशुपालन ने अवगत कराया कि जनपद में बर्ड फ्लू का असर नहीं है. बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जनपद में कुल 21 टीमें बनाई गई हैं, जोकि ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर पर सक्रिय हैं. इस पर मण्डलायुक्त ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में पोल्ट्री फार्म आदि में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

झांसीः मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी रोहित कुमार, बृजकिशोर, रामसेवक और राजेन्द्र सिंह परिहार गैर हाजिर मिले. कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए.

सफाई के निर्देश
पशु चिकित्सा विभाग के स्टेरेलिटी विंग और मण्डलीय प्रयोगशाला और तरल नत्रजन प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर में निष्प्रयोज्य वाहन, पुरानी मशीनों के मिलने पर निर्देश दिए कि इनको नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए. परिसर में पशुओं के गोबर इत्यादि से हुई गंदगी को सफाई के लिए अपर निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए. उन्होंने जर्जर भवनों की स्थिति को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

बर्ड फ्लू पर अलर्ट के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/अपर निदेशक पशुपालन ने अवगत कराया कि जनपद में बर्ड फ्लू का असर नहीं है. बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जनपद में कुल 21 टीमें बनाई गई हैं, जोकि ब्लॉक, तहसील, जिला स्तर पर सक्रिय हैं. इस पर मण्डलायुक्त ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में पोल्ट्री फार्म आदि में किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.