झांसीः जिले में नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत जो पिंक टॉयलेट बनाया जा रहा था, उनकी पोल सोमवार को कमिश्नर के औचक निरीक्षण में खुल गई. दरअसल निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा को एक पिंक टॉयलेट के बेबी केयर रूम पर केयर टेकर का कब्जा मिला. साथ ही निरीक्षण में सामने आया कि दो पिंक टॉयलेट में अभी बिजली का कनेक्शन ही नहीं किया गया. वहीं कुछ जगहों पर पिंक टॉयलेट के काम बंद मिले. कमिश्नर ने नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाते हुए पिंक टॉयलेट के सभी कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पिंक टॉयलेट का निरीक्षण
जिले में सोमवार को स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे पिंक टॉयलेट का कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर को बीकेडी चौराहे पर बने पिंक टॉयलेट के बेबी केयर रूम पर केयर टेकर का कब्जा मिला, जिसे तत्काल कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए. वहीं दो पिंक टॉयलेट में बिजली का कनेक्शन नहीं मिला.
महिलाओं के लिए 6 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण
कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत झांसी शहर में महिलाओं के लिए ढाई करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट में 6 पिंक टॉयलेट्स का निर्माण होना है. इसके लिए सभी साइट्स पर काम जारी है, लेकिन कहीं कहीं काम में थोड़ी देरी हो रही है. भुगतान से जुड़ा मसला भी सामने आया है. पंद्रह दिन के भीतर सारे अधूरे कामों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही टेक्निकल टीम क्वालिटी चेक कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: सीडीओ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, जारी किए सख्त निर्देश