झांसी: सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़े विश्वास के साथ कहा अगर जिले में दस लाख वोट पड़ते है तो गठबंधन के प्रत्याशी को लगभग दस लाख वोट मिलेंगे. वहीं उनके साथ एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन,नेता संत सिंह सेरसा, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव समेत चार प्रस्तक नामांकन के समय मौजूद रहे.
लोकसभा के चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए दो अप्रैल से जिले में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन का आज सातवां दिन था. नामांकन के सातवें दिन आज सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा अपने प्रस्तावकों के साथ झांसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र भरा.
वहीं जब गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह पारीछा से यह पूछा कि प्रशासन हमेशा से सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करता आ रहा है तो उन्होंने कहा यदि ऐसा हुआ तो मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा. वहीं जब उनसे पूछा चौकीदार को कोई वोट देगा क्या तो उन्होनें कहा कोई भी चौकीदार को वोट नहीं देगा और उन्होंने कहा चौकीदार को देश से जाना होगा.