झांसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन 8 दिसम्बर को महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज परिसर में बने 246 बेड के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज तीन के तहत मेडिकल कॉलेज के परिसर में यह ब्लॉक बनाया गया है. इस ब्लॉक के निर्माण की आधारशिला 21 दिसम्बर 2016 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रखी थी. अस्पताल की खासियत और सीएम के कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत से अस्पताल के नोडल अफसर डॉ. सुधीर कुमार ने बातचीत की.
ऑडिटोरियम में होगी सभा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 8 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ इस ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद कॉलेज आडिटोरियम में एक सभा का कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन डाक्टरों और गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे.
छह ब्रांचों के होंगे सुपर स्पेशलिस्ट
डॉ. सुधीर ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना केंद्र सरकार की योजना है. उसी के फेज तीन के तहत मेडिकल कॉलेज परिसर में इस ब्लॉक का निर्माण किया गया है. इस ब्लॉक में 6 ब्रांचों के सुपर स्पेशलिस्ट काम करेंगे. इनमें प्लास्टिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल हैं. अब तक ये विशेषज्ञ जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन में काम कर रहे थे. अब इनके स्वतंत्र विभाग बनेंगे, जिसमें तीन-तीन विशेषज्ञ होंगे. इस ब्लॉक में जितने भी इंस्ट्रूमेंट हैं, वे पीजीआई चंडीगढ़ के बनाये गए स्पेसिफिकेशन हैं. विश्व की बेहतरीन मशीनें सरकार ने यहां लगाने के लिए दी हैं.
स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 20 पद सृजित
डॉ. सुधीर ने बताया कि शासन ने यहां के लिए 20 सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों के पद सृजित किए हैं. बहुत जल्द आयोग से उनकी नियुक्ति कर दी जाएगी. कुछ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ संविदा पर हैं. अभी हमें वर्तमान अस्पताल से मदद मिल रही है.