झांसी: जनपद में एक महीने से चल रहे स्ट्रॉबेरी महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. महोत्सव का समारोह पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्ट्रॉबेरी महोत्सव से बुंदेलखंड की धरती ने नया आयाम स्थापित किया है. प्रधानमंत्री के 'मन की बात' में झांसी की चर्चा करने से इसकी महत्ता और बढ़ गई है.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और बुंदेलखंड विश्विद्यालय के वीसी प्रोफेसर जेवी वैशम्पायन ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्ट्रोबेरी महोत्सव से झांसी को प्रदेश, देश-विदेशों में पहचान मिली है. झांसी को अब हैपनिंग सिटी के रूप में देखा जाएगा. यह पूरे मध्य भारत के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव है. यह एक परिवर्तन का प्रतीक है.
कार्यक्रम के दौरान स्ट्रॉबेरी उत्पादन कर चर्चा में आई गुरलीन चावला को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चार कृषकों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए. इस मौके पर जिलाधिकारी, कैंट के सीईओ सहित कई विभागों के अफसर और कृषक मौजूद रहे.