झांसी: शुक्रवार को परीछा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के सहायक कमांडेंट अरुण कुमार के नेतृत्व में सैन्य कर्मियों ने राशन वितरित किया. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित सिकन्दरा बैरियर के पास सड़क किनारे रह रहे लोहा पीटने वाले करीब 60 से अधिक परिवारों को 25 किलो राशन के पैकेज तथा मास्क दिये गये.
सहायक कमांडेंट अरुण कुमार ने लोगों से घर में रहने की अपील की. उन्होंने कहा जितना भी हो सकेगा हम सब मिलकर गरीबों की मदद करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक धीरज गुप्ता, रामेश भाकुनी, देवेन्द सिंह, उप निरीक्षक अरविंद रॉय, तहसीलदार करेरा जीएस बेरवा तथा दिनारा थाना प्रभारी राजवीर गुर्जर शामिल रहे.