झांसीः ककरबई थानाक्षेत्र के ग्राम कैरोखर में मतदान केंद्र पर 15 अप्रैल को हुई तोड़फोड़ और बैलेट फाड़ने की घटना के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी अमित गंगवार की तहरीर पर नौ नामजद और पचास-साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मतदान अधिकारी की ओर से भी केस दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- झांसी के दतावली में मतदान के बाद बवाल, गांव में तनाव की स्थिति
सीओ गरौठा अभिषेक राहुल के मुताबिक पोलिंग पार्टी पर कुछ लोगों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिससे भीड़ उग्र हो गई और पोलिंग केंद्र पर जाकर तोड़फोड़ की. इस संबंध में 50-60 लोगों के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया गया है और वीडियो के आधार पर तस्दीक कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.