झांसीः जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चली हैं. सभी पार्टियां चुनाव को लेकर मुद्दे तलाशने में लगी हैं. वहीं, भाजपा इस बार मुद्दों पर नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के सहारे चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के नाम पर जनता से वोट मांगेगी.
झांसी नगर निकाय चुनाव प्रभारी व कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार भाजपा पार्टी नगर निगम और नगर निकाय की सभी सीटें जीतेंगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. कई योजना-परियोजनाएं बुंदेलखंड वासियों को दी. उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने स्किल इंडिया के तहत युवाओं को रोजगार, हर घर जल हर घर नल की व्यवस्था, अमृत पेयजल योजना के तहत अब बुंदेलखंड में कोई प्यासा नहीं रहेगा.
सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया, चित्रकूट झांसी लिंक परियोजना, झांसी में इंडस्ट्रियल लागू करना, सीपरी ओवर ब्रिज बनवाना, ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है. उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान उज्ज्वला योजना, पाएम किसान सम्मान नाथ, आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को लाभान्वित किया। खेल को बढ़ावा के साथ झांसी में कई पार्क के निर्माण और सौंदर्य करण कराए. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा जनता के बीच वोट मांगने जायेगी.
उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के झांसी महापौर पद प्रत्याशी सहित सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं, उन्होंने वाल्मिक समाज की नाराजगी पर कहा कि वाल्मिक समाज उनके साथ है. अगर कोई नाराजगी है तो उन्हें भी पार्टी में समायोजित किया जाएगा. प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्यने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाकर जनता की मदद कर रही है.
इन्हीं योजनाओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में उतरी है और जनता को भरोसा है कि भाजपा अपने वादे पूरे करेगी. इसलिए नगर निगम महापौर व पार्षद पदों पर भाजपा की प्रचंड जीत होगी. टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष पर कहा कि भाजपा कार्यकर्ता रूठकर कहीं नहीं जाता है. एक-दो दिन में उसकी नाराजगी दूर हो जाती है और वह पार्टी के काम मे जुट जाता है.
बता दें कि मऊरानीपुर से पूर्व में विधायक व मंत्री रहे बिहारी लाल आर्य को झांसी से मेयर का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा में काफी विरोध देखा गया था, जिसके चलते झांसी में पूर्व में मेयर रहीं किरन वर्मा ने बगावती तेवर दिखाते हुए नामांकन भी दाखिल किया था. लेकिन झांसी के बबीना विधानसभा से विधायक राजीव सिंह की दखलंदाजी से किरण वर्मा ने अपना नामांकन वापस लिया है और अपना समर्थन मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य को दे दिया है.