झांसी: अयोध्या में बन रहे भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा ने बुधवार को ग्यारह लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की. सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम की धनराशि की चेक आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी को सौंपी.
कार्यक्रम में बसपा नेता अनुराधा शर्मा के अलावा स्थानीय भाजपा सांसद अनुराग शर्मा, विधायक रवि शर्मा, विधायक राजीव सिंह पारीछा, महापौर रामतीर्थ सिंघल सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि सभी लोगों को मंदिर निर्माण कार्य में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए.
अनुराधा शर्मा ने कहा, "वे अयोध्या में नृत्यगोपाल दास तक पहले ही मदद पहुंचा चुकी हैं, लेकिन यहां उनकी कर्मभूमि है और उन्हें लगा कि यहां भी कुछ करना चाहिए. इसलिए घर में कार्यक्रम रखा कि सब लोग सामूहिक रूप से देंगे. यह उद्द्येश्य भी था कि सभी लोगों में राम के प्रति भावना आए. मैंने ग्यारह लाख रुपये दिया है. मेरी बहू ने बीस हजार रुपये दिया है. स्टाफ के लोगों ने भी सहयोग राशि दी है. बसपा में होने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की हूं. भगवान राम सबके हैं. बहुजन समाज के भी हैं, क्रिश्चियन के भी हैं."