ETV Bharat / state

वोटिंग को लेकर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष, तनाव के चलते पुलिस बल तैनात - झांसी में खूनी संघर्ष

UP Election 2022: फर्जी मत को लेकर सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच हुआ खूनी संघर्ष. झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव बिठरी गांव की है घटना. सपा कार्यकर्ताओं पर महिला को वोट नहीं डालने देने का आरोप, भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प.

etv bharat
झड़प
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 6:26 PM IST

झांसीः विधानसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के दौरान झांसी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. एक फर्जी मत को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. यह घटना झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव थाना क्षेत्र में घटी है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चिरगांव बिठरी गांव की रहने वाली एक महिला ग्राम सिमथरी में वोट डालने के लिए गई. यहां उसे वोट डालने से रोक दिया गया. उससे कहा गया कि बिठरी में भी मतदान केंद्र है, इसलिए वह वहीं जाकर वोट डाले, लेकिन महिला सिमथरी में वोट डालने पर अड़ी रही.

यह भी पढ़ें- up election 2022 voting LIVE: वोटिंग में ललितपुर अभी भी आगे, सबसे पीछे कानपुर...यहां देखिए कहां कितनी वोटिंग


सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह महिला भाजपा को वोट डालने आई थी. जब सपा कार्यकर्ताओं ने उस महिला को वोट नहीं डालने दिया तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, गुम्मे व पत्थर चलने लगे. इस घटना से मतदान प्रक्रिया रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना में दोनों पक्षों के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसीः विधानसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया के दौरान झांसी में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. एक फर्जी मत को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. यह घटना झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव थाना क्षेत्र में घटी है. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चिरगांव बिठरी गांव की रहने वाली एक महिला ग्राम सिमथरी में वोट डालने के लिए गई. यहां उसे वोट डालने से रोक दिया गया. उससे कहा गया कि बिठरी में भी मतदान केंद्र है, इसलिए वह वहीं जाकर वोट डाले, लेकिन महिला सिमथरी में वोट डालने पर अड़ी रही.

यह भी पढ़ें- up election 2022 voting LIVE: वोटिंग में ललितपुर अभी भी आगे, सबसे पीछे कानपुर...यहां देखिए कहां कितनी वोटिंग


सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह महिला भाजपा को वोट डालने आई थी. जब सपा कार्यकर्ताओं ने उस महिला को वोट नहीं डालने दिया तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, गुम्मे व पत्थर चलने लगे. इस घटना से मतदान प्रक्रिया रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना में दोनों पक्षों के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.