झांसीः कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉक डाउन ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. इस बात का हवाला देते हुए झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने जलकल विभाग की वसूली को तत्काल रोके जाने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर जिले में जलकल की वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- थाने में आपस में यूं भिड़े भाजपाई, देखिए पुलिस ने कैसे लाठियों से खदेड़ा
BJP विधायक ने लिखा पत्र
पत्र में विधायक ने लिखा है कि झांसी में जलकल की राजस्व वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहकर के बड़े बकायेदार को राहत देने जा रही है. बकायेदारों को न तो नोटिस दिया जाएगा न ही उनके खाते सीज किए जाएंगे. नगरीय निकाय निदेशालय स्तर पर उच्च अफसरों की बैठक में इस बात पर सहमति भी बन गई है. विधायक ने पत्र में आगे लिखा कि कोरोना काल में अधिकांश लोगों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा गई है. पिछले करीब एक महीने से कोरोना कर्फ्यू की वजह से प्रतिष्ठान और संस्थान बंद है. जनहित में जलकल विभाग की वसूली को रोका जाना जाहिए. पत्र में अनुरोध किया गया है कि जलकल विभाग के अफसरों को तत्काल निर्देश जारी कर जलकल की वसूली पर रोक लगाई जाए.