झांसी: लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान मजदूर भूखे-प्यासे घर पहुंचने की जद्दोजहद में भाग रहे हैं. वहीं प्रशासन ने झांसी के रक्सा बॉर्डर पर मजदूरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया है. जनपद में बुधवार को भाजपा विधायकों और पूर्व सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हाईवे पहुंचकर प्रवासियों को भोजन कराया.
श्रीगणेश सेवा समिति के पदाधिकारियों ने हाईवे रोड झांसी-जलौन बॉर्डर पिरोना की नहर पर प्रवासियों को खाना खिलाया. इस दौरान भाजपा नेता पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी, भाजपा विधायक माधोगढ़ मूलचंद निरंजन, भाजपा विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन, भाजपा जिला मंत्री अंजू गुप्ता आदि ने मिलकर प्रवासियों को भोजन, पानी, फल आदि वितरित किए.
समिति के उपाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मानव जीवन संकट में है. समिति के लोग 18 घंटे हाईवे पर मजदूरों की सेवा करने का संकल्प लेकर डटे हुए हैं. इस कार्य में जिला मंत्री भाजपा अंजू गुप्ता, हरिश्चन्द्र तिवारी, सुशील दूरवार, मिरकु महाराज, सुधीर सोनी, अमित यादव, जगराम यादव आदि लोगों का यह प्रयास है.