झांसी: मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स के साथ प्रसव के लिए आई महिला के तीमारदारों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले. इस घटना से सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों में नाराजगी है. पीड़ित स्टाफ नर्स ने मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
बताया जा रहा है कि मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स संगीता यादव नाईट ड्यूटी पर तैनात थीं. रात करीब 2 बजे मऊरानीपुर के मोहल्ला कटरा निवासी रोहित की पत्नी नेहा को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसकी डिलीवरी हो चुकी थी. डिलीवरी के बाद मरीज को पीपीएच (पोस्ट पार्टम हेमरेज - यानी डिलीवरी के बाद बहुत अधिक ब्लीडिंग होना) होने पर उसे झांसी ले जाने की सलाह दी गई. आरोप है कि इस दौरान तीमारदारों ने गाली-गलौज करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल किस लिए है? हम झांसी नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें- हरदोई महिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड और तीमारदार युवक की मारपीट का वीडियो वायरल
इसके बाद जब लेबर रूम के अंदर अन्य महिलाओं का प्रसव कार्य चल रहा था, तभी कुछ दबंग अंदर आए और स्टाफ नर्स के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. नर्स को घसीटते हुए लेबर रूम से बाहर लाए. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने शोर मचाया तो कई लोग एकजुट हो गए. मौका पाकर दबंग अपने मरीज को लेकर वहां से भाग निकले. स्टाफ नर्स ने घटना की सूचना चिकित्सा अधीक्षक मऊरानीपुर को दी. इसके साथ ही मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को मामले की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप