झांसी : जिले के बबीना आर्मी कैंट में एक फौजी की हत्या का मामला सामने आया है. फौजी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के एक साथी फौजी ने की है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला
- मैनपुरी के रहने वाले प्रदीप यादव बबीना आर्मी रैली में लायंस नायक के पद पर तैनात था.
- बीती रात वह रेंज क्षेत्र में घूम रहा था. तभी आर्मी की क्यूआरटी टीम वहां पहुंची और उसे रुकने को कहा.
- इसके बाद प्रदीप यादव ने दौड़ लगानी शुरू कर दी.
- एक जवान ने उसे पकड़ लिया और सिर पर लोहे के पाने से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दोनों फौजियों का पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसके बाद प्रदीप की हत्या कर दी गई. फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर बबीना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी