ETV Bharat / state

सर्राफा कारोबारी की मौत, गुस्साए व्यापारियों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी - इलाज के दौरान मौत

यूपी के झांसी में व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और आक्रोश जताया. दरअसल बीते रविवार को मऊरानीपुर थाना इलाके में दो पक्षों में विवाद के दौरान हुई फायरिंग की घटना में घायल हुए 3 सर्राफा कारोबारियों में से एक की मौत हो गई. जिसके बाद व्यापारी भड़क उठे और उन्होंने जमकर हंगामा काटा.

व्यापारियों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
व्यापारियों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 2:14 PM IST

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में रविवार रात में गोली लगने से घायल हुए सर्राफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. अशोक अग्रवाल की मौत से गुस्साए लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि मृतक और घायल जिले के मान-जाने सर्राफा कारोबारी हैं.
क्या था मामला
दरअसल, यहां रविवार रात दुबे का मोहल्ला में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और अमित अग्रवाल घायल हो गए थे. अशोक की हालत गम्भीर होने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जबकि मुकेश और अशोक का स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा था. गम्भीर रूप से जख्मी हुए अशोक अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इतना ही नहीं स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसपी देहात नैपाल सिंह सहित कई पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली थी.

इसे भी पढ़ें- बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों में चली गोली, तीन जख्मी

पांच आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर साक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

झांसी: जिले के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में रविवार रात में गोली लगने से घायल हुए सर्राफा कारोबारी अशोक अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. अशोक अग्रवाल की मौत से गुस्साए लोग बुधवार को सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि मृतक और घायल जिले के मान-जाने सर्राफा कारोबारी हैं.
क्या था मामला
दरअसल, यहां रविवार रात दुबे का मोहल्ला में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल और अमित अग्रवाल घायल हो गए थे. अशोक की हालत गम्भीर होने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जबकि मुकेश और अशोक का स्थानीय सीएचसी में इलाज चल रहा था. गम्भीर रूप से जख्मी हुए अशोक अग्रवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इतना ही नहीं स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एसपी देहात नैपाल सिंह सहित कई पुलिस अफसरों ने भी घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली थी.

इसे भी पढ़ें- बाइक खड़ी करने के विवाद में दो पक्षों में चली गोली, तीन जख्मी

पांच आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर साक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था एसएसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.