ETV Bharat / state

अन्नपूर्णा कॉलोनी में पानी सप्लाई बाधित, नाराज लोगों ने पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन

यूपी के झांसी में पानी की सप्लाई को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों और महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की जानकारी होने पर जल संस्थान के अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है.

अन्नपूर्णा कॉलोनी में पानी सप्लाई बाधित
अन्नपूर्णा कॉलोनी में पानी सप्लाई बाधित
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 5:46 AM IST

झांसी: शहर स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में पानी की सप्लाई बाधित होने से नाराज स्थानीय लोगों और महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस चौकी के बाहर हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के हंगामे और प्रदर्शन की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस और जल संस्थान के अफसर मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने पानी सप्लाई जल्द शुरू करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

क्या बोले प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के शुरू होते ही अन्नपूर्णा कॉलोनी और शिव कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पेयजल की समस्या ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए और समस्या का समाधान होने पर ही धरने से उठने की बात कही.

जिम्मेदारों ने कही यह बात
जल संस्थान के प्रभारी अधिशाषी अभियंता आर एस सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा कॉलोनी में एक नलकूप है और एक बोर है. दोनों में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. दोनों बोर को ठीक करने की कोशिश करेंगे. जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक दो टैंकर कॉलोनी में पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाए जाएंगे.

झांसी: शहर स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी में पानी की सप्लाई बाधित होने से नाराज स्थानीय लोगों और महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस चौकी के बाहर हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों के हंगामे और प्रदर्शन की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस और जल संस्थान के अफसर मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने पानी सप्लाई जल्द शुरू करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

क्या बोले प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के शुरू होते ही अन्नपूर्णा कॉलोनी और शिव कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर पेयजल की समस्या ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करने के बाद स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए और समस्या का समाधान होने पर ही धरने से उठने की बात कही.

जिम्मेदारों ने कही यह बात
जल संस्थान के प्रभारी अधिशाषी अभियंता आर एस सिंह ने बताया कि अन्नपूर्णा कॉलोनी में एक नलकूप है और एक बोर है. दोनों में पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है, जिसके कारण पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. दोनों बोर को ठीक करने की कोशिश करेंगे. जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक दो टैंकर कॉलोनी में पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.