ETV Bharat / state

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई, थाना घेर किया हंगामा, गूंजे जय श्री राम के नारे

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:46 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 10:47 AM IST

सूबे की सत्ता में बैठी भाजपा के एक पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद भारी संख्या में थाना नबाबाद के सामने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए.

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई
झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई

झांसी: सूबे की सत्ता में बैठी भाजपा के एक पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद भारी संख्या में थाना नबाबाद के सामने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं, उक्त वाक्या की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व चार थानों की पुलिस आ पहुंची और प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों को समझाने की कोशिश की गई. हालांकि, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

गौरतलब है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को तीन मंत्र दिए, जिसका विपरीत असर झांसी में देखने को मिला. जिले के नबाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में दो पक्षों में विवाद की घटना सामने आई. इसके बाद भाजपा के नेता थाने पहुंचे. वे मामले को सुलझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि इतने में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी.

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई

वहीं, भाजपा पदाधिकारी के साथ अभद्रता की सूचना पर भारी संख्या में भाजपा नेता आशीष उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और थाने में ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर, जब पुलिस अधिकारियों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराने की कोशिश की तो कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल

वहीं, थाने पहुंचे भाजपा नेता आशीष उपाध्याय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने का काम कर रही है. पुलिस विपक्ष के साथ मिलकर दलाली का काम कर रही है, जिसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि पुलिस ने संयम से काम लेते हुए बात को संभाला. थाने पर बवाल की सूचना मिलते ही एसपी देहात व सीओ सिटी भी थाने पहुंचे गए और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले का निस्तारण किया.

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई
झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई

वहीं, अब पुलिस हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन में मामला दर्ज करेगी. सीओ सिटी ने बताया कि जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी अवश्य की जाएगी. पुलिस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में किसी का भी थाने में इस तरह दो घंटों तक हंगामा काटना पुलिस की छवि को खराब करने जैसा है. ऐसे में उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: सूबे की सत्ता में बैठी भाजपा के एक पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार पर पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए. इसके बाद भारी संख्या में थाना नबाबाद के सामने एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा और इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं, उक्त वाक्या की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व चार थानों की पुलिस आ पहुंची और प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों को समझाने की कोशिश की गई. हालांकि, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

गौरतलब है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को तीन मंत्र दिए, जिसका विपरीत असर झांसी में देखने को मिला. जिले के नबाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में दो पक्षों में विवाद की घटना सामने आई. इसके बाद भाजपा के नेता थाने पहुंचे. वे मामले को सुलझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि इतने में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी.

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई

वहीं, भाजपा पदाधिकारी के साथ अभद्रता की सूचना पर भारी संख्या में भाजपा नेता आशीष उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और थाने में ही जय श्री राम के नारे लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इधर, जब पुलिस अधिकारियों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराने की कोशिश की तो कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल

वहीं, थाने पहुंचे भाजपा नेता आशीष उपाध्याय ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान करने का काम कर रही है. पुलिस विपक्ष के साथ मिलकर दलाली का काम कर रही है, जिसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हालांकि पुलिस ने संयम से काम लेते हुए बात को संभाला. थाने पर बवाल की सूचना मिलते ही एसपी देहात व सीओ सिटी भी थाने पहुंचे गए और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले का निस्तारण किया.

झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई
झांसी में अभद्रता पर भड़के भाजपाई

वहीं, अब पुलिस हंगामा करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन में मामला दर्ज करेगी. सीओ सिटी ने बताया कि जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी अवश्य की जाएगी. पुलिस के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में किसी का भी थाने में इस तरह दो घंटों तक हंगामा काटना पुलिस की छवि को खराब करने जैसा है. ऐसे में उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 14, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.