ETV Bharat / state

झांसी में बोले अखिलेश यादव, बुंदेलखंड में होगा भाजपा का सूपड़ा साफ - भाजपा ने बुंदेलखंड के लोगों को कुछ भी नहीं दिया

झांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, विजय यात्रा से पूर्व पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बुंदेलकंड की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अबकी बुंदेलखंड से भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 1:49 PM IST

झांसी: झांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, स्थानीय होटल में सुबह पत्रकार वार्ता कर अखिलेश यादव ने विजय यात्रा प्रारंभ की, जिसका लक्ष्मी गार्डन इलाइट चौराहा, जेल चौराहा, कचहरी चौराहा पर जोरदार स्वागत हुआ. अखिलेश यादव की झांसी में 3 जनसभाएं हैं. पहली जनसभा बबीना विधानसभा के बड़ा गांव में होगी तो दूसरी बबीना के चिरगांव में और इसके बाद तीसरी बड़ी जनसभा गरौठा विधानसभा में होगी.

झांसी में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया था. सारे विधायक, सारे सांसद भाजपा के जीत आए थे. लेकिन भाजपा ने बुंदेलखंड के लोगों को कुछ भी नहीं दिया. भाजपा की सरकार केवल समाजवादी पार्टी के कार्यों को पूरा कर रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें -अब नहीं टूटेगा यूपी का ये सियासी रिकॉर्ड! नहीं जानते होंगे आप

इस बार बुंदेलखंड की जनता भाजपा को शून्य पर ला देगी. बुंदेलखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. प्रेस वार्ता के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत की. वहीं, समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ अखिलेश यादव का स्वागत किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के साथ योगी सरकार ने धोखा किया है. हमारी जितनी भी विजय यात्रा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहां हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और हम इस बार भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: झांसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, स्थानीय होटल में सुबह पत्रकार वार्ता कर अखिलेश यादव ने विजय यात्रा प्रारंभ की, जिसका लक्ष्मी गार्डन इलाइट चौराहा, जेल चौराहा, कचहरी चौराहा पर जोरदार स्वागत हुआ. अखिलेश यादव की झांसी में 3 जनसभाएं हैं. पहली जनसभा बबीना विधानसभा के बड़ा गांव में होगी तो दूसरी बबीना के चिरगांव में और इसके बाद तीसरी बड़ी जनसभा गरौठा विधानसभा में होगी.

झांसी में अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया था. सारे विधायक, सारे सांसद भाजपा के जीत आए थे. लेकिन भाजपा ने बुंदेलखंड के लोगों को कुछ भी नहीं दिया. भाजपा की सरकार केवल समाजवादी पार्टी के कार्यों को पूरा कर रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें -अब नहीं टूटेगा यूपी का ये सियासी रिकॉर्ड! नहीं जानते होंगे आप

इस बार बुंदेलखंड की जनता भाजपा को शून्य पर ला देगी. बुंदेलखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. प्रेस वार्ता के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत की. वहीं, समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ अखिलेश यादव का स्वागत किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड के किसानों के साथ योगी सरकार ने धोखा किया है. हमारी जितनी भी विजय यात्रा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहां हमें भरपूर समर्थन मिल रहा है और हम इस बार भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.