झांसी: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी पहुंच गए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कही है.
झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को सांत्वना दी. पुष्पेंद्र यादव के भाई रविंद्र यादव से न्याय दिलाने का वादा किया. जब अखिलेश यादव पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे उस वक्त भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
जैसे ही पूर्व सीएम ने गांव में प्रवेश किया वहां मौजूद लोग जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं लगातार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. अखिलेश यादव ने मृतक पुष्पेंद्र यादव के भाई से उनके हाल-चाल पूछे. पुष्पेंद्र यादव के भाई रविंद्र यादव ने हर पहलू में बात की.
इसे भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव अपने लाव लश्कर के साथ जालौन से झांसी के लिए रवाना
कानपुर देहात में अखिलेश यादव का हुआ स्वागत
वहीं मृतक पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मिलने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से झांसी के लिए रवाना हुए. कानपुर देहात में पहुंचते ही अखिलेश यादव का सकैड़ों सपाइयों ने स्वागत किया. अखिलेश गाड़ी से नहीं उतरे और लौटकर आकर मुलाकात करने की बात कही.