झांसीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा का बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कचहरी चौराहे पर घेराव किया. निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हरगोविंद कुशवाहा के घर जाकर उनके आवास के घेराव की योजना बनाई थी. लेकिन कचहरी चौराहे पर राज्यमंत्री की गाड़ी देख आंदोलनकारियों ने उन्हें यहीं पर रोक लिया और पृथक राज्य के समर्थन में आवाज उठाने की मांग की. इसके साथ ही राज्य निर्माण के समर्थन में नारेबाजी भी की.
इस मौके पर मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने आंदोलनकारियों की मांग पर राज्य निर्माण के समर्थन में पत्र लिखा. उन्होंने पत्र लिखकर मोर्चा के पदाधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि बिना अलग राज्य बने बुन्देलखंड का विकास सम्भव नहीं है. उन्होंने मोर्चा के पदाधिकारियों से कहा कि वे बुन्देलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि वे अपने राजनैतिक दल के उचित मंचों पर पृथक बुन्देलखंड राज्य की बात हमेशा उठाते आए हैं और उठाते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- पाक पर मोहसिन रजा की दो टूक, अल्पसंख्यकों पर जुल्म बंद करो नहीं तो हम लेंगे एक्शन
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र के समस्त वर्तमान, पूर्व सांसदों, विधायकों और राज्य निर्माण समर्थक जनप्रतिनिधियों को अनेक बार पत्र लिखकर आग्रह किया गया कि वे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अपने राजनैतिक दल के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अखंड बुन्देलखंड शीघ्र बनाने का अनुरोध करें. पत्र नहीं लिखने वाले वर्तमान जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन और चुनाव में खुला विरोध किया जाएगा. पूर्व एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के घेराव का काम अब प्रारम्भ कर दिया गया है. अगर बुन्देलखंड अलग राज्य बनता है तो यहां विकास की अपार संभावनाएं पैदा होंगी.
इसे भी पढ़ें- यहां लोग आने-जाने के लिए आज भी लेते हैं नाव का सहारा, आठ साल में भी नहीं पूरा सका पुल निर्माण