झांसी: लगभग तीन साल पहले एक करोड़ रुपये की लागत से बना आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस अभी तक इसे शुरू नहीं हो पाया है. स्टाफ, चिकित्सक और आवश्यक उपकरण की कमी के कारण यह पीएम हाउस शुरू नहीं हो पा रहा है. ऐसे में प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह पीएम हाउस फिलहाल सफेद हाथी साबित हो रहा है.
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज परिसर में पुराना पोस्टमार्टम हाउस के पास ही एक नया पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है. इस आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस में शव खराब नहीं होने समेत नई तरह की कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. लेकिन लगभग तीन साल बीत जाने के बावजूद अभी तक यह पोस्टमार्टम हाउस अभी भी धूल फांक रहा है. यह प्रसाशन की उदासीनता को दर्शाने के लिए काफी है.
वहीं पोस्टमार्टम हाउस चालू न होने का कारण कर्मचारियों की कमी, एक्सरे मशीन का न होना, डीप फ्रीजर न मिल पाने और फर्नीचर की कमी को बताया जा रहा है.
झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि लगभग तीन साल इस पीएम हाउस के निर्माण किया गया था. इसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी. अभी इसमें डीप फ्रीजर और एक्सरे मशीन की कमी है. इनके लिए शासन को पत्र लिखा गया है.