झांसी: जिला प्रशासन ने जिले को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए रेलवे, सेना और निजी अस्पतालों को अपने अधीन ले लिया है. इसके अलावा कई होटल, लॉज और विवाह घर भी जिला प्रशासन ने किसी संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए अपने अधीन लिए हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश से लगी सीमा को सील कर दिया गया है.
अलर्ट हुआ प्रशासन
जनपद में मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, जिला अस्पताल, सेना अस्पताल और कई निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर, आइसोलेशन वार्ड, कोरेंटाइन सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. सभी अस्पतालों को मिलाकर 3,273 लोगों के लिए बेड और 98 वेंटीलेटर की क्षमता होने का दावा किया गया है. कोरेंटाइन के लिए पैरा मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे अस्पताल, निजी अस्पतालों, सेना अस्पताल के अलावा झांसी और बबीना कैंट में कोरेंटाइन कैंप बनाए गए हैं. यह भी दावा किया गया कि कोरोना सैंपल की जांच के लिए झांसी में भी 10 दिनों के अंदर लैब की शुरुआत हो जाएगी.
सरकार के अस्पतालों के अलावा निजी अस्पताल, सेना अस्पताल और रेलवे के अस्पतालों को हम अपने अधीन ले चुके हैं. किसी अप्रत्याशित स्थिति में लोगों के पास यह जानकारी रहनी चाहिए, जिससे वे इन स्थानों पर पहुंचकर अपना इलाज करा सकें. कोरेंटाइन की 1,500 की क्षमता हमारे पास है, जो कैंट में, मेडिकल कॉलेज में, रेलवे अस्पताल में और सीएचसी में उपलब्ध है. डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर हमने बैठक की है और कार्ययोजना तैयार कर ली है.
-आंद्रा वामसी, जिलाधिकारी